पलामू:जिला में सीएए और एनआरसी के विरोध में शुक्रवार को पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में विशाल जुलूस निकला गया. शहर में यह जुलूस जुम्मे की नमाज के बाद निकाला गया. सीएए और एनआरसी को लेकर अब तक तीसरी बार जुलूस निकाला गया है.
जिला प्रशासन की अनुमति के बिना ही तीनों जुलूस निकाले गए, लेकिन सभी मामले में दंडाधिकारी की तैनाती की गई थी. जुलूस को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. शुक्रवार को मेदिनीनगर के छोटी मस्जिद से जुलूस निकाला गया और पूरे शहर में भ्रमण किया.