पलामूः सेंट्रेल इंडस्ट्रियल कोर (सीआईसी) सेक्शन के बरकाकाना और गढ़वा रोड स्टेशन के बीच करीब आठ घंटों तक ट्रेनों का परिचालन ठप रहा, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
पलामूः सीआईसी सेक्शन में आठ घंटों तक ठप रहा ट्रेनों का परिचालन, यात्री रहे परेशान
बरकाकाना और गढ़वा रोड स्टेशन के बीच शुक्रवार को आठ घंटों तक ट्रेनों का परिचालन बंद रहा. दरअसल, डालटनगंज और गढ़वा रोड स्टेशन के बीच कजरी के पास अंडर पास बनाया जा रहा था, जिस कारण यह परिचालन बाधित रहा.
यह भी पढ़ें- चुनावी घमासान के भागमभाग में जब सीएम साहब भटक गए रास्ता, पहुंच गए कांग्रेस के दफ्तर
जानकारी के अनुसार डालटनगंज और गढ़वा रोड स्टेशन के बीच कजरी के पास अंडर पास बनाया जा रहा था, जिस कारण आठ घंटों तक ट्रेनों के परिचालन को रोका गया था. शुक्रवार को सुबह आठ बजे से शाम के चार बजे तक ट्रेनों का परिचालन ठप रहा. इस दौरान शक्तिपुंज, त्रिवेणी, रांची चौपन एक्सप्रेस जैसी एक्सप्रेस ट्रेनें पांच से छह घंटे देरी से चल रही थी, जबकि अन्य कई सवारी गाड़ी घंटों देर से चल रहीं.