पलामूः झारखंड में कोरोना के मद्देनजर सभी वर्ग प्रभावित हो रहे हैं. सबसे अधिक मार गरीब वर्ग पर पड़ रही है. हालांकि गरीबों के लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं. खासकर निजी स्कूल में पढ़ने वाले गरीब बच्चों के परिजनों ने लॉकडाउन के दौरान फीस न लेने की अपील की है. पलामू में यह कदम उठाया गया है.
शहर के निजी स्कूल अब लॉकडाउन की अवधि में फीस नहीं लेंगे. इस संबंध में उन्हें फीस न लेने का आदेश जारी किया है. इस मामले में पलामू डीसी डॉ शान्तनु कुमार अग्रहरि ने सभी निजी स्कूलों को आदेश संबंधी पत्र जारी किया गया है.
पलामू डीसी ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत सभी स्कूलों को कहा है कि लॉकडाउन की अवधि की टयूशन फीस और बस भाड़ा को माफ करने को कहा है.
यह भी पढ़ेंःखुशखबरीः लॉकडाउन में भी छात्रों को समय पर मिलेगा परीक्षा परिणाम, विवि प्रशासन ने वर्क फ्रॉम होम मूल्यांकन को दी मंजूरी
जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि इस दौरान स्कूलों बच्चो की पढ़ाई के लिए ऑनलाइन व्यवस्था करें. पलामू में करीब 400 निजी स्कूल संचालित है. इन स्कूलों में करीब 2 लाख बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. कई स्कूलों ने ऑनलाइन तरीके से बच्चो की पढ़ाई शुरू की दी है.
शिक्षा मंत्री ने भी दिए थे निर्देश
इससे पहले राज्य के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने राज्य के सभी निजी स्कूल संचालकों को निर्देश देकर फीस माफ करने को कहा था. साथ ही आदेश का पालन न करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी थी. शिक्षा मंत्री महतो ने सभी स्कूलों को लॉकडाउन पीरियड में फीस न लेने की अपील करते हुए कहा कि अभिभावकों के आय का स्रोत छिन गया है.