पलामू: पलामू सेंट्रेल से आजीवन कारावास की सजा काट रहे 4 कैदियों को रिहा कर दिया गया है. कुछ दिन पहले सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य सजा पुनरीक्षण पार्षद की अनुशंसा पर यह निर्णय लिया था. इन कैदियों में उत्तर प्रदेश के जालोन के रहने वाले गजेंद्र सिंह पलामू सेंट्रल जेल से 20 साल बाद रिहा हुए हैं. इनके चेहरे पर जेल से बाहर निकलने की खुशी है. 20 साल बाद वे अपने परिवार से मुलाकात करेंगे और समाज में नए जीवन की शुरुआत करेंगे.
आजीवन कारावास की सजा काट रहे 4 कैदियों को मिली आजादी, रिहा होते ही कहा- करेंगे नई शुरुआत - आजीवन कारावास से छूटे 4 कैदी
पलामू सेंट्रेल से आजीवन कारावास की सजा पाए 4 कैदियों को कारागार में उनके बेहतर आचरण को देखते हुए रिहा कर दिया गया है. जिससे उनके चेहरे की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी.
और पढ़ें- हाजीपुर जोन के जनरल मैनेजर ने किया बरकाकाना CIC रेलखंड का निरीक्षण
ये कैदी हुए रिहा
पलामू सेंट्रेल से गंजेन्द्र सिंह चौहान के अलावा पलामू के सतबरवा कर विजय कुमार सोनी, साहिबगंज के कंचन कुमार सिन्हा, गढ़वा के नरेश रजवार भी रिहा हुए.
क्या कहते हैं जेल अधीक्षक
जेल अधीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि राज्य सजा पुनरीक्षण बोर्ड की बैठक में इन कैदियों को रिहा करने का फैसला किया गया था. ये सभी पलामू सेंट्रल जेल से बाहर निकल रहे हैं, जेल प्रसाशन सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है.