झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

SPECIAL: कैदियों और बंदियों को तीन स्टेप से गुजरने के बाद मिल रही कालकोठरी

जेल में आने वाले कैदियों को 14 दिन तक क्वॉरेंटाइन में रखा जा रहा. बता दें कि PMCH में सभी कैदियों और बंदियों की कोविड 19 जांच के बाद ही जेल भेजा जा रहा है.

Corona test of prisoners in Palamu Central Jail, news of Palamu Central Jail, covid-19 Test of Prisoners in Palamu, पलामू सेंट्रल जेल के कैदियों की कोरोना जांच, पलामू सेंट्रल जेल से जुड़ी खबरें, पलामू में कैदियों का कोविड-19 टेस्ट
पलामू सेंट्रल जेल

By

Published : Jun 9, 2020, 9:17 PM IST

पलामू: पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है. झारखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा एक हजार पार कर गया है. कई सरकारी संस्थानों ने बचाव के लिए कई उपाय किए हैं. पलामू सेंट्रेल जेल में पूरे राज्य भर के कैदी पहुंचते हैं. कोविड-19 कोरोना से बचाव के लिए पलामू सेंट्रेल में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं. जेल में जाने से पहले तीन स्तर पर जांच होती है, उसके बाद मेडिकल जांच से सभी को गुजरना पड़ता है. जेल से आने वाले नए विचाराधीन बंदी और सजायाफ्ता कैदियों को पहले 14 दिन क्वॉरेंटाइन में रखा जाता है. जेल में जाने से पहले सभी का पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में मेडिकल जांच किया जाता है.

देखें पूरी खबर
पलामू सेंट्रल जेल में बनाए गए हैं तीन क्वॉरेंटाइन वार्डपलामू सेंट्रल जेल में बाहर से आए कैदी और बंदियों को क्वॉरेंटाइन में रखने के लिए तीन स्पेशल वार्ड बनाए गए हैं. तीनों वार्ड में सोशल डिस्टेंस का खास ख्याल रखा जाता जाता है. वार्ड से किसी को भी बाहर निकलने की इजाजत नही हैं. 22 मार्च के बाद पलामू सेंट्रल जेल में 288 विचाराधीन कैदी पहुंचे हैं. जिसमें 280 अंडरट्रायल हैं, जबकि आठ सजायाफ्ता. इस दौरान जेल से 142 लोग बाहर निकले हैं. पलामू सेंट्रल जेल के डॉक्टर बिरेंद्र ने बताया कि PMCH में सभी का कोविड-19 टेस्ट लिया जाता है. 14 दिन क्वॉरेंटाइन में रहने और रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सभी कैदियों को सामान्य रुप से रखा जाता है.
थर्मल स्क्रीनिंग

ये भी पढ़ें-मां समेत तीन बच्चों का संदिग्ध हालत में मिला जला शव, हत्या या आत्महत्या?


जेल गेट पर सेनेटाइजर की व्यवस्था
आने वाले कैदियों के लिए जेल के मेन गए पर एक मशीन लगाया गया है. मशीन के माध्यम से सभी को सेनेटाइज किया जाता है. अंदर जाने वाले सभी कैदी और बंदी को मास्क और सेनेटाइज दिया जाता है. बता दें कि जेल के अंदर ही मास्क और सेनेटाइजर तैयार किया जाता है.

सेंट्रल जेल पलामू

ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत सोरेन ने भगवान बिरसा मुंडा को किया नमन, कहा- धरती आबा से हमेशा प्रेरणा मिलती है

साफ-सफाई का विशेष ख्याल

पलामू सेंट्रेल जेल के जेलर प्रमोद कुमार गुप्ता बताते हैं कि सरकार के तरफ से जेल को लेकर कई गाइडलाइन जारी किए गए हैं. गाइडलाइन के अनुसार, सभी कदम उठाए गए हैं. जेल के अंदर साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा जा रहा है.

लगाया गया सेनेटाइज मशीन

995 विचाराधीन कैदी और बंदी

पलामू सेंट्रल जेल में 995 विचाराधीन कैदी और बंदी बंद हैं. जिसमें से करीब 250 सजायाफ्ता हैं, साथ ही 12 से अधिक महिलाएं भी बंद हैं. पलामू सेंट्रेल जेल में कई टॉप नक्सली और अपराधी भी बंद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details