पलामू:आस्था का महापर्व छठ शुक्रवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो गई. आस्था के इस महापर्व की गूंज चंहु ओर सुनाई दे रही है. चारों तरफ छठ को लेकर माहौल बना हुआ है. पलामू सेंट्रल जेल (Palamu Central Jail) भी इससे अछूता नहीं है. पलामू सेंट्रल जेल में 11 कैदी छठ (Chhath in Jail) कर रहे हैं. जिसमें छह महिला और पांच पुरुष कैदी हैं. 03 कैदी सजायाफ्ता है जो आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं.
पलामू सेंट्रल जेल में 11 कैदी कर रहे छठ, जेल प्रशासन उपलब्ध करवा रही सुविधा - झारखंड न्यूज
पलामू सेंट्रल जेल (Palamu Central Jail) में 11 कैदी छठ कर रहे हैं. जेल अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि छठ व्रत करने वाले सभी कैदियों को सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है.
ये भी पढ़ें-Chhath Puja 2022: रांची में आस्थावान दुकानदार, अनोखा है कारोबार का तरीका
पलामू सेंट्रल जेल प्रबंधन द्वारा छठ को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है. कैदियों को पूजा से संबंधित सारी सामग्री उपलब्ध करवाई गई है. छठ करने वाले व्रतियों के लिए जेल के अंदर अर्घ्य की व्यवस्था की गई है. छठ को लेकर पूरे जेल की विशेष सफाई करवाई गई है, जबकि व्रतियों के लिए अलग टब बनवाया गया है. पलामू सेंट्रल जेल अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि छठ व्रत करने वाले सभी कैदियों को सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है. कैदियों के लिए नए कपड़े खरीदे गए हैं और उन्हें पूजा से संबंधित सारी सामग्री उपलब्ध करवाई गई है.
व्रत की पवित्रता का रखा गया है ख्याल:पलामू सेंट्रल जेल में छठ को लेकर पवित्रता का ख्याल रखा गया है. छठ के लिए प्रसाद बनाने की अलग से व्यवस्था की गई है. छठ व्रत करने वाले कैदियों के सहयोग अन्य कैदी भी कर रहे हैं. महिला कैदी व्रत करने वाली महिलाओं का सहयोग कर रही हैं और प्रसाद को तैयार कर रही हैं. पलामू सेंट्रल जेल का माहौल छठमय हो गया है. व्रत के बाद प्रसाद को सभी कैदियों के बीच वितरण किया जाएगा. जेल प्रबंधन ने छठ को लेकर एक सप्ताह पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी थी. जेल प्रबंधन ने छठ करने वाले इच्छुक कैदियों से जानकारी मांगी थी. 11 कैदियों ने जेल प्रबंधन को बताया था कि वे छठ करने वाले हैं.