पलामू:हुसैनाबाद शहर के लक्ष्मी शिशु वाटिका प्ले स्कूल के प्रिंसिपल पर स्कूल के छात्र को बेरहमी से पीटने का आरोप लगा है. इस घटना को लेकर छात्र के पिता ने हुसैनाबाद महिला एवं बाल संरक्षण थाने में लिखित शिकायत की है. शिकायत में उन्होंने प्रिंसिपल पर छात्र को लोहे की रॉड से दागने का भी आरोप (principal scorched innocent )लगाया है.
ये भी पढ़ें-प्रैक्टिकल एग्जाम में कम नंबर आने पर फूटा छात्रों का गुस्सा, टीचर और क्लर्क को बांधकर पीटा
छात्र के पिता ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा अब्दुल समद लक्ष्मी शिशु वाटिका प्ले स्कूल में नामांकित है. स्कूल हुसैनाबाद शहर के एसबीआई शाखा के समीप स्थित है. वह क्लास यूकेजी में पढ़ता है. मंगलवार सुबह उनका बेटा अब्दुल समद स्कूल गया था. घर लौटा तो कमर पकड़ कर जोर जोर से रोने लगा. आरोप है कि बच्चे ने उन्हें रोते-रोते बताया कि उसे स्कूल के हेड सर शशिकेश कश्यप ने गर्म लोहे की रॉड से कमर के नीचे दो तीन जगह दागा है. इस घटना के बाद से अब्दुल समद दर्द से तड़प रहा है और काफी डरा हुआ है.
इस संबंध में महिला थाने के एएसआई नंद राम ने बताया कि छात्र के पिता ने लिखित शिकायत दी है. उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन शुरू कर दी है. जांच के बाद दोषी प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
प्रैक्टिकल में कम नंबर देने पर टीचर को पीटाः पलामू मेंजहां एक विद्यालय में छात्र को पीटने का मामला सामने आया है, वहीं दुमका में झारखंड सरकार के कल्याण विभाग की ओर से गोपीकांदर में संचालित अनुसूचित जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय के छात्रों ने अपने स्कूल के एक टीचर, एक क्लर्क और एक चपरासी को पेड़ से बांध कर पीटा. इसके साथ ही छात्रों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. बताया जा रहा है छात्रों ने यह करतूत प्रैक्टिकल में कम नंबर देने से की.