झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुपट्टा हटाओ तभी पढ़ाएंगे, बोलने वाले प्रिंसिपल हुए गिरफ्तार, डीसी के निर्देश पर एसडीएम ने की थी जांच

पलामू में एक स्कूल के शिक्षक पर गंभीर आरोप लगे हैं. छात्राओं ने आरोप लगाया है कि प्रिंसिपल क्लास में ये कहते थे कि दुपट्टा हटाओ तभी पढ़ाएंगे. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी शिक्षको को गिरफ्तार कर लिया है (Principal arrested for misbehaving with girls ).

Pandu Police Station
Pandu Police Station

By

Published : Dec 20, 2022, 8:29 PM IST

पलामू:दुपट्टा हटाओ तभी पढ़ाएंगे बोलने वाले आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया गया है (Principal arrested for misbehaving with girls ). आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. दरअसल पलामू के पांडू थाना क्षेत्र के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रिंसिपल विश्वनाथ राम पर यह आरोप लगा था कि वह स्कूल में छात्राओं को दुपट्टा हटाने के लिए बोलते हैं. विश्वनाथ नाम पर छात्राओं ने कई गंभीर आरोप भी लगाए थे.

ये भी पढ़ें:बोकारो में छात्रा से छेड़खानी का मामलाः आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई की मांग पर परिजनों का स्कूल में हंगामा


प्रिंसिंपल विश्वनाथ राम पर मध्यान भोजन के लिए भी कई तरह की अनियमितता बरतने के आरोप लगे हैं. पूरे मामले में पलामू डीसी ए दोड्डे ने संज्ञान लेते हुए सदर एसडीएम राजेश कुमार शाह को जांच के लिए स्कूल में भेजा. सदर एसडीएम राजेश कुमार शाह मंगलवार को स्कूल में जांच के लिए पहुंचे थे. एसडीम राजेश कुमार शाह ने जांच के दौरान छात्राओं से बातचीत की जिसके बाद आरोपों को सही पाया गया. पूरे मामले में डीसी के निर्देश मिलने के बाद एसडीएम राजेश कुमार साह ने आरोपी प्रिंसिपल विश्वनाथ राम के खिलाफ पांडू थाना में एफआईआर दर्ज करवाई.

आरोपी प्रिंसिपल विश्वनाथ राम को एफआईआर दर्ज होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. प्रिंसिपल को गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. निर्देश मिलने के बाद एसडीएम राजेश कुमार शाह स्कूल में कई घंटों तक रुके थे और पूरे मामले की छानबीन की थी. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों और छात्राओं से भी बातचीत की. इसी बातचीत में प्रिंसिपल के खिलाफ लगे आरोपों को सही पाया गया. जिसके बाद आरोपी प्रिंसिपल खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details