पलामू:जिले में कोरोना के खतरे को देखते हुए प्रवासी मजदूरों को विभिन्न आश्रय गृहों में क्वारंटीन करने की तैयारी शुरू हो गई है. इसी कड़ी में मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के दो आश्रय गृहों को दुरुस्त करने का काम शुरू हो गया है, जबकि सभी प्रखंडों में सरकारी भवनों में क्वारंटीन सेंटर बनाए जाएंगे. इस संबंध में पलामू डीसी शशि रंजन ने आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि आश्रय गृहों में 100-100 प्रवासी मजदूरों को क्वारंटीन किया जाएगा.
पलामूः प्रवासी मजदूरों को आश्रय गृहों में क्वारंटीन करने की तैयारी, हर प्रखंड में होंगे सेंटर
पलामू में कोरोना के बढ़ते खतरा को देखते हुए शासन प्रशासन गंभीर है. विशेष रूप से प्रवासी मजदूरों पर निगरानी रखी जा रही है. जिले में लौटने वाले प्रवासी मजदूरों को निर्देश मिलने के बाद कई आश्रय गृहों में क्वारंटीन करने की तैयारी की गई है.
पलामू में प्रवासी मजदूरों को आश्रय गृहों में क्वारंटीन रखने की तैयारी, हर प्रखंड में होगा सेंटर तैयार
इसे भी पढ़ें-जस्टिस इकबाल के निधन से कानून जगत में शोक की लहर, पढ़ें स्पेशल रिपोर्ट
चेक पोस्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर तैनात होगा सुरक्षाबल
बताते चलें कि प्रवासी मजदूरों के आगमन को लेकर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और चेक पोस्ट पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. इंटरस्टेट बॉर्डर पर प्रवासियों के आगमन पर चेकअप किया जाएगा और क्वारंटीन संबंधी निर्णय लिए जाएंगे. सभी प्रवासी मजदूरों का कोविड-19 टेस्ट करवाया जाएगा.