पलामू:आस्था के महापर्व छठ को लेकर पलामू में तैयारियां अंतिम चरण में हैं. छठ घाटों की सफाई भी अंतिम चरण में है. जबकि कई इलाकों घाटों में निगरानी शुरू हुई है. पलामू में 375 से भी अधिक छठ घाटों को चिन्हित किया गया है जहां व्रती पहुंचेंगे.
आस्था के महापर्व छठ को लेकर तैयारियां शुरू, अंतिम चरण में घाटों की सफाई - Jharkhand news
पलामू में छठ को लेकर प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारी की गई है. घाटों की सफाई अपने अंतिम चरण में है. वहीं घाट तक पहुंचने वाले रास्तों की भी सफाई की जा रही है. इसके अलावा ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं. Preparations for Chhath.
Published : Nov 16, 2023, 9:19 AM IST
|Updated : Nov 16, 2023, 9:27 AM IST
पलामू में कोयल अमानत सोन बटाने के तट पर हजारों की संख्या में व्रती भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए पहुंचते हैं. पलामू में छठ घाटों को तीन कैटेगरी में बांटा गया है और उसी हिसाब से व्यवस्था की जा रही है. सबसे अधिक व्रतियों की भीड़ पलामू में कोयल और अमानत नदी के तट पर उमड़ती है. प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के कोयल और अमानत नदी पर 50 हजार से अधिक भीड़ पहुंचती है और भगवान भास्कर को अर्घ्य देती है.
वहीं, अब छठ घाटों की सफाई अंतिम चरण में है. मेदिनीनगर नगर निगम ने भी छठ को लेकर कई तैयारियां शुरू कर दी हैं. घाट के साथ-साथ घाट जाने वाले रास्तों की भी सफाई की जा रहा है. इसके अलावा ट्रैफिक को लेकर भी प्लान तैयार किया जा रहा है. मेदिनीनगर नगर निगम के आयुक्त जावेद हुसैन ने बताया कि छठ को लेकर अलग-अलग टीमों की तैनाती की गई है, ताकि व्रत करने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना ना करना पड़े.
चिन्हित छठ घाटों का पहले चरण का सफाई का कार्य पूरा हो गया है. वरीय अधिकारी लगातार घाटों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. छठ घाटों सफाई और प्रॉपर लाइट की व्यवस्था रहे इसके लिए भी पहल की जा रही है। नगर निगम प्रबंधन छठ को लेकर पूरी तरह से तैयार है.