पलामूः झारखंड में पहले और पूरे देश में चौथे चरण का मतदान आज होगा. राज्य में 3 लोकसभा सीटों चतरा, लोहरदगा और पलामू में मतदान सम्पन्न कराए जाएंगें. इसी क्रम में पलामू लोकसभा क्षेत्र के हुसैनाबाद विधानसभा के सभी मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टी पहुंच गई है.
पोलिंग पार्टी के साथ सुरक्षा कर्मी भी पहुंच गए है. बूथ संख्या 100, 101 समेत अधिकांश मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मी मतदान को लेकर तैयारी में जुटे हैं. बता दें कि चुनाव आयोग ने मतदान का समय सुबह 7 बजे से निर्धारित किया है.