पंचायत चुनाव 2022ः मतदान केंद्रों पर सुरक्षा-सुविधा बढ़ाने के निर्देश, पलामू डीसी और एसपी ने की समीक्षा - preparation of panchayat election
पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां भी अंतिम चरण में हैं. लगातार तैयारियों की समीक्षा की जा रही है. पलामू में डीसी और एसपी ने अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की.
पलामूः पंचायत चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर सुरक्षा और सुविधा बढ़ाई जाएगी. पलामू में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए मतदाताओं को गर्मी से बचाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. कई मतदान केंद्रों पर टेंट लगाए जाएंगे साथ ही पेयजल की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. पलामू डीसी शशि रंजन और एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने जिले के सभी प्रशासनिक पदाधिकारी और थाना प्रभारियों के साथ पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की.
पहले चरण का मतदान 14 मई को होना है. बैठक में सभी थाना प्रभारी और अधिकारियों के मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया गया है. प्रखंड में बनाए गए मतदान कर्मियों के लिए कलेक्टर की समीक्षा की गई. इस समीक्षा में पलामू के सतबरवा में कलेक्टर को काम करने का निर्देश दिया गया. सभी निर्वाचित पदाधिकारी को मतदान केंद्र और कलेक्टर की दूरी कम करने को कहा गया है. समीक्षा बैठक में डीसी और एसपी ने पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की तैयारियों की समीक्षा की.
बैठक में मतदान केंद्रों की सुरक्षा के बारे में भी समीक्षा की गई. सभी मतदान केंद्रों पर हथियारबंद बल उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है. सुरक्षाबलों की निगरानी में ही मतदान दल कलस्टर ऑफ बूथों तक जाएंगे. डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो भयमुक्त माहौल बनाएं जिससे कि लोग निडर हो कर मतदान करें.