पलामू: संसदीय क्षेत्र के 18.53 लाख मतदाता 19 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. सोमवार को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होंगे. मतदान के दैरान जमीन से लेकर आसमान तक निगरानी होगी. मतदान के दौरान निगरानी के एमआई हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जाऐगा. मतदान को लेकर सोमवार को अवकाश घोषित किया गया है जबकि इंटर स्टेट और इंटर डिस्ट्रिक्ट सीमा को भी सील कर दी है.
जानकारी देते एसपी इन्द्रजीत माहथा 2014 के लोकसभा चुनाव में 59.43 प्रतिशत मतदान हुआ है. 2019 के लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. पलामू संसदीय क्षेत्र में 2639 मतदान केंद्र है, जिनमें से 778 अतिसंवेदनशील हैं. सभी मतदान केंद्रों पर शस्त्रबलों की तैनाती की गई है. पलामू डीसी डॉ शान्तनु कुमार अग्रहरि ने आम लोगों से अधिक से अधिक वोट करने की अपील की है.
ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री के नाम पर वोट मांगना गलत, PM नहीं सांसद चुनने का है चुनाव
पलामू संसदीय क्षेत्र में मतदान को लेकर 70 कंपनी केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है. जिसमें सीआरपीएफ, बीएसएफ, आइटीबीपी के जवान शामिल हैं. जबकि नक्सलियों के खिलाफ अभियान के लिए विशेष तौर पर कोबरा और जगुआर के जवानों को लगाया गया हैं. मतदान को लेकर लगभग 15 हजार जवानों को तैनात किया गया है.
रविवार को डालटनगंज और पांकी विधानसभा क्षेत्र के लिए पोलिंग पार्टी रवाना हुई. पलामू को 21 जोन में बांटा गया है, जबकि छह सुपर जोन में बांटा गया है. सभी सुपर जोन में डीएसपी रैंक के अधिक अधिकारी की तैनाती की गई है. एसपी इन्द्रजीत माहथा ने कहा कि मतदान को लेकर पुलिस पूरी तरह से तैयार है.
कौन-कौन से प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला
- वीडी राम- भाजपा
- घुरन राम-राजद
- अंजना भुइयां-बसपा
- जोरावर राम-निर्दलीय
- बालकेश पासवान-अनेका
- सत्येन्द्र पासवान-भाससपा
- सुषमा मेहता-भाकपा माले
- ब्रजमोहन पासवान-निर्दलीय
- उमेश कुमार पासवान निर्दलीय
- अमरिंद्र पासवान -भारतीय लोक सेवा दल
- उदय कुमार पासवान-जन संघर्ष विराट पार्टी
- प्रयाग राम-प्रॉटिस्ट सर्व समाज
- बबन भुइयां-जय प्रकाश दल
- मदन राम- भाकपा माले रेड स्टार
- श्याम नारायण भुइयां- बहुजन मुक्ति पार्टी
- दिनेश राम- निर्दलीय
- रामजी पासवान-निर्दलीय
- विजय कुमार - निर्दलीय
- श्रवण कुमार रवि- निर्दलीय