झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में बिजली विभाग की छापेमारी, 18 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज - Power department raid in Palamu

पलामू के हुसैनाबाद और हैदरनगर प्रखंड में बिजली विभाग ने छापेमारी की है विभाग के इस अभियान के दौरान बिजली चोरी के आरोप में 18 लोगों को रंगेहाथ पकड़ा गया है.

power-department-raids-18-people-arrested-in-palamu
पलामू में बिजली विभाग की छापेमारी

By

Published : Mar 10, 2022, 11:24 AM IST

Updated : Mar 10, 2022, 11:48 AM IST

पलामू: जिले के हुसैनाबाद और हैदरनगर प्रखंड के विभिन्न गांव में बिजली विभाग ने छापेमारी अभियान चलाया है. विभाग के इस अभियान के दौरान बिजली चोरी के आरोप में हुसैनाबाद के नौ और हैदरनगर के नौ लोगों को बिजली चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढे़ं-पलामू में विवाहिता ने की आत्महत्या, नहीं पता चल सका वजह

पलामू में बिजली विभाग की छापेमारी

छापेमारी अभियान में हुसैनाबाद के नौ और हैदरनगर के नौ लोगों को बिजली चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया. अभियान का नेतृत्व सहायक अभियंता संजय कुमार ने किया. अभियान में कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह, सुभाष कुमार के अलावा कर्मचारी जितेंद्र ठाकुर ,मनोज कुमार व संतोष कुमार सिंह शामिल थे. सहायक अभियंता संजय सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हुसैनाबाद व हैदरनगर क्षेत्र के कुल 18 लोगों को बिजली चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया है. उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से एक सप्ताह पूर्व माइकिंग से सम्पूर्ण इलाके में प्रचार कराया गया था. जिसमें बताया गया है कि वैध कनेक्शन लेकर ही बिजली का उपयोग करें, बकाया का भुगतान हर हाल में करें, घर के कनेक्शन से व्यवसायिक उपयोग नहीं करने की हिदायत दी गई है.

हैदरनर थाना में प्राथमिकी दर्ज

विभाग के मुताबिक इसका पालन नहीं करने वाले लोगों पर भी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि छापामारी अभियान में पकड़े गए हुसैनाबाद के नौ लोगों के खिलाफ हुसैनाबाद थाना में जबकि हैदरनगर के नौ लोगों के खिलाफ हैदरनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है. कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि बिजली का उपयोग वैध कनेक्शन के साथ ही करें. जिन उपभोक्ताओं पर दो हज़ार रुपये से अधिक बकाया है वो जपला स्थित बिजली विभाग के कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस को जमा करा सकते हैं.

Last Updated : Mar 10, 2022, 11:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details