पलामू:जिला के हैदरनगर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें बिना वैध कनेक्शन बिजली का उपयोग करने वाले 12 लोगों को रंगे हाथ पकड़ा गया. यह अभियान विद्युत अवर प्रमंडल जपला के सहायक अभियंता संजय कुमार के नेतृत्व में किया गया. सभी के विरुद्ध कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने हैदरनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी है.
इसे भी पढ़ें:पलामू बिजली विभाग की छापेमारी, 04 पर प्राथमिकी दर्ज, 85 हजार का लगा जुर्माना
कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने कहा है कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अपने घर, दुकान या प्रतिष्ठान में कनेक्शन नहीं लिया है, वह किसी भी कार्य दिवस को जपला स्थित बिजली विभाग के कार्यालय में आकर आसानी से कनेक्शन ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि जिन उपभोक्ताओं पर पांच हजार रुपए से अधिक बिजली बिल बकाया है, वह तत्काल जमा कर दें. जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं पर भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि बिजली बिल का भुगतान किसी भी कार्य दिवस को जपला कार्यालय या प्रत्येक सोमवार को तिवारी कांप्लेक्स हैदरनगर में किया जा सकता है.
छापेमारी दल में सहायक अभियंता संजय कुमार, मानव दिवस कर्मी जितेंद्र ठाकुर, मनोज कुमार और धर्मेंद्र विश्वकर्मा भी शामिल थे. कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि छापेमारी में पकड़ाए गए लोगों में रमेश कुमार बैठा रतनबीघा और सुदय राम भदाई पर 8-8 हजार, मो. आरिफ भाई बिगहा, गुड्डन सिंह गोल्हना, उनिल मेहता, रामेश्वर यादव, कर्मदेव राम सलैया टीकर, लालदेव प्रजापति सड्या और वीरेंद्र मेहता सड़या पर 10-10 हजार, संतोष प्रजापति सड्या पर 20 हजार और अरबिंद कुमार सिंह रतनबीघा व सिकंदर सिंह बिलासपुर पर 40-40 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है.