पलामू: जिले के कई इलाके पिछले 18 घंटे से भी अधिक समय से अंधेरे में है. दरअसल, मंगलवार की शाम पलामू मुख्यालय मेदिनीनगर और उसके आस-पास के इलाके में तेज आंधी और बारिश आई थी. जिससे बिजली की सेवाएं बाधित हो गई थी.
बारिश और आंधी के कारण कई जगह पेड़ गिर गए थे. इस आंधी और बारिश के कारण शाम से ही पलामू के कई इलाके में ब्लैक आउट है. शाम चार बजे के करीब कई इलाकों में बिजली चालू की गई थी लेकिन अधिकांश इलाके में अंधेरा था.