पलामूःपलामू के तरहसी थाना क्षेत्र के नावाडीह पंचायत के तीन बैलट बॉक्स गायब हो गए. यह बैलट बॉक्स वज्रगृह ले जाए गए हैं या कोई व्यक्ति लेकर भाग गया है यह साफ नहीं हो पा रहा है. बैलट बॉक्स गायब होने के बाद ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया है. हंगामे को देखते हुए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. इधर बैलट बॉक्स गायब होने से गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इस पथराव में पुलिस का एक अधिकारी भी जख्मी हो गया. वहीं ग्रामीणों ने मतदानकर्मियों को बंधक बना लिया. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मतदानकर्मियों की बस को घेरे हुए हैं.
ये भी पढ़ें-भदानी नगर थाना क्षेत्र में बैलट पेपर छीनने की कोशिश, दो गुटों में मारपीट, पुलिस का लाठीचार्ज
पलामू के तरहसी से बैलट बॉक्स गायब, लाठीचार्ज-पथराव, मतदानकर्मियों को बनाया बंधक - लाठीचार्ज पथराव
पलामू के तरहसी प्रखंड में मतदान के बाद तीन बैलट बॉक्स गायब हो गए. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया. ग्रामीणों ने पथराव किया तो पुलिस को भी लाठीचार्ज करना पड़ा. इधर खबर लिखे जाने तक मतदानकर्मियों को ग्रामीणों ने बंधक बना रखा था.
![पलामू के तरहसी से बैलट बॉक्स गायब, लाठीचार्ज-पथराव, मतदानकर्मियों को बनाया बंधक panchayat election third phase](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15374289-thumbnail-3x2-polling.jpeg)
इधर, मामले की जानकारी पर घटनास्थल पर पलामू के एसपी चंदन कुमार सिन्हा, अभियान एसपी बृजेंद्र कुमार मिश्रा, लेस्लीगंज एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी समेत कई पदाधिकारी पहुंचे हैं. लेकिन ग्रामीण अपनी बात पर अड़े हुए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि नवगढ़ के नवगांव में वोटिंग के बाद एक व्यक्ति बैलेट बॉक्स को कार से लेकर रवाना हो गया, जबकि मौके पर ही कई मतदानकर्मी छूट गए. अन्य ग्रामीणों ने सोचा कि बैलट बॉक्स क्लस्टर सेंटर पर गया है. क्लस्टर पर बैलट बॉक्स नहीं मिलने से नाराज ग्रामीण हंगामा शुरू कर दिया. नाराज ग्रामीणों ने सभी मतदानकर्मियों को बंधक बना लिया है.
प्रशासनिक टीम ग्रामीणों को लिखित आश्वासन दे रही है. बावजूद इसके ग्रामीण मानने को तैयार नहीं है. ग्रामीण मौके पर वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे हैं. समाचार लिखे जाने तक ग्रामीणों का हंगामा जारी था और ग्रामीण मतदानकर्मियों की बस के आगे लेट गए थे.