पलामू: ज़िले के हैदरनगर थाने के भदुआ गांव के पास पुलिस की तत्परता से मॉब लिंचिंग की घटना टल गई. जानकारी के मुताबिक नोखिला गांव निवासी मुसर्रत अंसारी नाम का युवक अपने मामा के घर सेमराडीह से अपने घर जा रहा था कि रास्ते मे भदुआ गांव के ग्रामीणों ने चोर-चोर का शोर मचाकर उसे घेर लिया. इसी बीच हैदरनगर थाना -प्रभारी को सूचना मिली. उन्होंने दल-बल भदुआ गांव पहुंचकर युवक को सैकड़ों ग्रामीणों के बीच से मुक्त कराया.
पलामू: भीड़ की बलि चढ़ने से बचा युवक, पुलिस की तत्परता ने टाली मॉब लिंचिंग की घटना
झारखंड अक्सर मॉब लिंचिंग की घटना के अक्सर सुर्खियों में रहता है. लेकिन इस बार पलामू पुलिस की त्वरित कार्यवाही ने इस तरह की घटना को टाल दिया है.
हैदरनगर थाना, पलामू
हालांकि, पुलिस के पहुंचने के पूर्व ग्रामीणों ने युवक के साथ मारपीट की है, जिससे उसे मामूली चोट आई है. ग्रामीणों का आरोप है कि चार युवक उन्हें संदिग्ध नजर आये, तब उन्होंने चोर समझकर शोर मचाया था, लेकिन तीन लोग भाग गये. वहीं, मुसर्रत ने बताया कि वह अकेला घर जा रहा था उसके साथ कोई नही था. पुलिस मुसर्रत अंसारी को थाना ले आई है और मामले की तहकीकात की जा रही है.