झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामूः मास्क न लगाने पर पुलिसकर्मियों ने बेरहमी से पीटा, एसपी ने किया निलंबित - पलामू में पुलिसकर्मियों की दबंगई

पलामू में मास्क नहीं लगाने पर कुछ पुलिसकर्मियों ने एक व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी. फिलहाल मामले में पिटाई करने वाले जवानों को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Policemen brutally beat a man for not wearing mask in palamu
जख्मी अवधेश

By

Published : Jun 13, 2020, 9:01 AM IST

पलामू: जिला के हुसैनाबाद थाना अंतर्गत दंगवार ओपी के तीन जवानों ने सिवा बिगहा गांव के अवधेश पासवान की मास्क न लगाने पर डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी. अवधेश पासवान के पूरे शरीर पर जख्म के निशान हैं. एसपी अजय लिंडा ने इस मामले में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. बाद में भुक्तभोगी अवधेश पासवान ने हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह के आवास पर पहुंचे अपना जख्म दिखाते हुए बिलख कर रोने लगे. उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों ने पिटाई के बाद किसी को बताने पर गोली मार देने की धमकी भी दी.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-झारखंड में अब तक कोविड-19 के कुल 1656 मरीज, जानें जिलावार आंकड़े

वहीं, विधायक ने तत्काल मामले में हुसैनाबाद के एसडीपीओ विजय कुमार को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही एनसीपी के सोशल मीडिया प्रभारी रौनक सिंह को डीजीपी और पलामू के पुलिस अधीक्षक को ट्वीट कर घटना की जानकारी देने का निर्देश दिया. ट्वीट के बाद डीजीपी के निर्देश पर पलामू के पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दंगवार ओपी के तीन पुलिसकर्मी विकास कुमार दुबे, विवेक कुमार पांडेय और हरिद्वार मिश्रा को देर रात निलंबित कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

हुसैनाबाद के एसडीपीओ विजय कुमार ने बताया कि दोषी तीनों जवानों को पलामू के पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए है, परेशान करने के लिए नहीं. कानून किसी को हाथ में लेने की इजाजत नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details