पलामू: जिला के हुसैनाबाद थाना अंतर्गत दंगवार ओपी के तीन जवानों ने सिवा बिगहा गांव के अवधेश पासवान की मास्क न लगाने पर डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी. अवधेश पासवान के पूरे शरीर पर जख्म के निशान हैं. एसपी अजय लिंडा ने इस मामले में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. बाद में भुक्तभोगी अवधेश पासवान ने हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह के आवास पर पहुंचे अपना जख्म दिखाते हुए बिलख कर रोने लगे. उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों ने पिटाई के बाद किसी को बताने पर गोली मार देने की धमकी भी दी.
ये भी पढ़ें-झारखंड में अब तक कोविड-19 के कुल 1656 मरीज, जानें जिलावार आंकड़े
वहीं, विधायक ने तत्काल मामले में हुसैनाबाद के एसडीपीओ विजय कुमार को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही एनसीपी के सोशल मीडिया प्रभारी रौनक सिंह को डीजीपी और पलामू के पुलिस अधीक्षक को ट्वीट कर घटना की जानकारी देने का निर्देश दिया. ट्वीट के बाद डीजीपी के निर्देश पर पलामू के पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दंगवार ओपी के तीन पुलिसकर्मी विकास कुमार दुबे, विवेक कुमार पांडेय और हरिद्वार मिश्रा को देर रात निलंबित कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
हुसैनाबाद के एसडीपीओ विजय कुमार ने बताया कि दोषी तीनों जवानों को पलामू के पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए है, परेशान करने के लिए नहीं. कानून किसी को हाथ में लेने की इजाजत नहीं है.