झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Policeman Suicide in Palamu: जगुआर के जवान ने ट्रेनिंग के दौरान की आत्महत्या, जैप-8 में चल रहा है प्रशिक्षण शिविर - जैप 8 के जवान ने की आत्महत्या

पलामू में जैप-8 के जवान ने आत्महत्या कर ली है. साथी जवानों ने डीएसपी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. जवान कई नक्सल विरोधी अभियान में शामिल था.

Policeman suicide in Palamu
Policeman suicide in Palamu

By

Published : Mar 15, 2023, 9:23 AM IST

पलामू: नक्सल विरोधी अभियान में तैनात जगुआर के एक जवान ने ट्रेनिंग के दौरान आत्महत्या कर ली है. जवान अनीश वर्मा पलामू के लेस्लीगंज स्थित जैप-8 के मुख्यालय में स्पेशल ट्रेनिंग कोर्स कर रहा था. अनिश वर्मा पिछले कुछ दिनों से जैप 8 के मुख्यालय में ही ट्रेनिंग ले रहा था. जवान अनीश वर्मा को ट्रेनिंग के लिए उठाने गए तो वहां संदिग्ध हालत में उसका शव मिला. साथी जवान अनीश वर्मा को एमएमसीएच ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद जैप 8 और पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. पूरे मामले में छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें-Suicide in Palamu: 'सास और पति प्रताड़ित करते हैं, भाई और पुलिस वाले को बना रहे हैं हसबैंड, इसलिए गलत कदम उठा रही हूं'

जवानों ने जैप 8 के डीएसपी पर गंभीर आरोप लगाया है. घटना के बाद जवानों में आक्रोश है. जैप-8 के मुख्यालय में करीब 400 जवान ट्रेनिंग ले रहे हैं. सभी जवानों को 27 जनवरी से ट्रेनिंग दी जा रही है. अनीश वर्मा मूल रूप से जमशेदपुर के बागबेड़ा के बीडी रोड के रहने वाले हैं. वे 2015 से जगुआर में तैनात हुए थे. जगुआर में तैनात होने के बाद अनीश वर्मा बूढ़ापहाड़, सारंडा समेत कई बड़े नक्सल अभियान में शामिल रहे. घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है. परिजन जमशेदपुर से पलामू के लिए रवाना हो गए हैं. अनीश वर्मा के शव को एमएमसीएच में रखा गया है. दंडाधिकारी की तैनाती में शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम किया जाएगा. जवानों ने जैप मुख्यालय में तैनात एक डीएसपी पर जवान को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. जवानों ने बताया कि डीएसपी ने कुछ दिनों पहले जवान को काफी प्रताड़ित की थी, जिस कारण जवान तनाव में था.

जवानों ने बताया कि मुख्यालय में प्रशिक्षण देने वाले कई लोग स्थानीय हैं और वे शाम को चले जाते हैं और बाहरी लोगों को तंग किया जाता है. परिजनों के पलामू पहुंचने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा. आत्महत्या मामले की जांच के लिए जैप में एक कमेटी का भी गठन किया जा है. घटनास्थल पलामू के लेस्लीगंज का थाना क्षेत्र का है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details