झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू के एक थानेदार को कोर्ट ने भेजा जेल, 26 को होगी सुनवाई - थानेदार पर जमीनी विवाद का मामला

पलामू में जमीन विवाद के मामले को लेकर एक थानेदार को कोर्ट ने जेल भेज दिया है. इस मामले की अगली सुनवाई 26 मार्च को होगी.

police station officer of Palamau sent to jail
पलामू न्यायालय

By

Published : Mar 20, 2020, 5:03 PM IST

पलामू: जिले के रेहला में पूर्व में तैनात थानेदार सुभाष सिंह को कोर्ट ने शुक्रवार को जेल भेज दिया है. रेहला में तैनाती के दौरान जमीन के एक मामले में एकतरफा कार्रवाई के मामले में जेल भेजा गया है. कोर्ट ने 26 मार्च को इस मामले की सुनवाई करेगी.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार रेहला में सुभाष कुमार 2014-15 में तैनात थे, उस दैरान एक जमीन विवाद का मामला उनके सामने आया. जमीन पर घर का निर्माण किया जा रहा था, इसी क्रम में उन्होंने काम को निषेधाज्ञा की बात बोलते हुए काम रूकवाया था और सभी को थाने लाया गया था. इस मामले में पीड़ित ने कोर्ट में शिकायत दायर की. जिसके बाद शुक्रवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सुभाष सिंह को जेल भेज दिया है.

ये भी देखें-कोरोना इफेक्टः कांग्रेस विधायक दीपिका रिम्स में हुईं क्वारंटाइन, अमेरिका से लौटते ही पहुंची हॉस्पिटल

कोर्ट ने डीजीपी को गिरफ्तार करने के लिए लिखा था पत्र

सुभाष सिंह पर दर्ज मामले में कार्रवाई के लिए कोर्ट ने डीजीपी को पत्र लिखा था. कोर्ट ने डीजीपी से सुभाष कुमार को गिरफ्तार करने के लिए बोला था. इस मामले में पहले ही कुर्की की कार्रवाई हो चुकी थी. शुक्रवार को सुभाष कुमार कोर्ट में पेश हुए थे, वहीं से कोर्ट ने जेल भेज दिया. सुभाष सिंह कोर्ट में लगातार पेश नही हो रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details