पलामू: जिले के रेहला में पूर्व में तैनात थानेदार सुभाष सिंह को कोर्ट ने शुक्रवार को जेल भेज दिया है. रेहला में तैनाती के दौरान जमीन के एक मामले में एकतरफा कार्रवाई के मामले में जेल भेजा गया है. कोर्ट ने 26 मार्च को इस मामले की सुनवाई करेगी.
जानकारी के अनुसार रेहला में सुभाष कुमार 2014-15 में तैनात थे, उस दैरान एक जमीन विवाद का मामला उनके सामने आया. जमीन पर घर का निर्माण किया जा रहा था, इसी क्रम में उन्होंने काम को निषेधाज्ञा की बात बोलते हुए काम रूकवाया था और सभी को थाने लाया गया था. इस मामले में पीड़ित ने कोर्ट में शिकायत दायर की. जिसके बाद शुक्रवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सुभाष सिंह को जेल भेज दिया है.