झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू: पुलिस पर युवक को गोली मारने का आरोप, दारोगा समेत हिरासत में 4 लोग - युवक को गोली मारने का आरोप

पलामू के मेदिनीनगर में पुलिस पर चिन्टू सिंहा नाम के एक युवक को गोली मारने का आरोप लगा है. पुलिस टाउन थाना के एएसआई समेत चार को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन कर रही है.

पुलिस की गोली से घायल चिंटू सिन्हा

By

Published : Sep 2, 2019, 4:58 PM IST

Updated : Sep 2, 2019, 5:51 PM IST

पलामू: बकोरिया में पुलिस और सीआरपीएफ पर एक बच्ची की हत्या करने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि पुलिस पर एक बार फिर चिंटू सिन्हा नाम के एक युवक को गोली मारने का आरोप लगा है. घटना मेदिनीनगर के आबादगंज की है.

युवक को गोली पेट में लगी है और उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. पुलिस मामले में टाउन थाना के एएसआई, पूर्व एसपी के बॉडीगार्ड, एक कोचिंग संचालक और एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें - पलामू पुलिस ने दो टीपीसी अपराधियों को किया गिरफ्तार, पहले भी जा चुके हैं जेल

बताया जा रहा है कि आबादगंज रेलवे क्रॉसिंग के पास सभी आरोपी शराब पी रहे थे. इसी दौरान गोली चल गई. गोली मारने का आरोप टाउन थाना के एएसआई पर लगा है. उनके हाथ में जख्म का निशान भी है.

पलामू के एसपी अजय लिंडा ने बताया कि जख्मी व्यक्ति के बयान के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों का बयान लिया जा रहा है. पुलिस की एक टीम रांची गई है जो चिंटू से पूछताछ करेगी.

Last Updated : Sep 2, 2019, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details