झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले को पुलिस ने भेजा जेल, धर्म विशेष पर की थी टिप्पणी - हैदरनगर थाना पुलिस पलामू

पलामू के रहने वाले युवक सुधीर कुमार को हैदरनगर थाना पुलिस ने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. युवक लगातार फेसबुक पर एक धर्म विशेष की भावना को आहत करने वाला पोस्ट किए जा रहा था.

Police sent a person to jail for posting objectionable content on Facebook
आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला गिरफ्तार

By

Published : Apr 12, 2020, 3:16 PM IST

पलामू: देवरी ओपी अंतर्गत देवरी खुर्द गांव निवासी युवक सुधीर कुमार को हैदरनगर थाना पुलिस ने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने जिस मोबाइल फोन का इस्तेमाल फेसबुक चलाने के लिये किया था, उसे भी बरामद कर लिया गया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-सीनीयर के व्यवहार से नाराज कर्मी ने किया आत्महत्या का प्रयास, खुलासा होते ही नपे वार्ड आयुक्त

हैदरनगर थाना के एसआई निर्भय कुमार ने बताया कि थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली थी कि सुधीर कुमार नामक युवक लगातार फेसबुक पर एक धर्म विशेष की भावना को आहत करने वाला पोस्ट किए जा रहा है. जिसके बाद थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद ने एसडीपीओ हुसैनाबाद को सूचना दी.

एसडीपीओ विजय कुमार ने टीम गठित कर मामले की गहन जांच का निर्देश दिया. जांच में सूचना सही पायी गयी. जिसके बाद हुसैनाबाद और हैदरनगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर आरोपी युवक को देवरी खुर्द से मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर मेदिनीनगर जेल भेज दिया है. युवक सुधीर कुमार के विरुद्ध हैदरनगर थाना में केस दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details