झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पैदल दिल्ली जा रहीं चार नाबालिग लड़कियों का पुलिस ने किया रेस्क्यू, सीडब्लूसी को सौंपा - Minor girls rescued from the clutches of human traffickers

पलामू में घरवालों की डांट से नाराज पैदल दिल्ली जा रहीं 4 नाबालिग लड़कियों को समय रहते पुलिस ने बचा लिया. फिलहाल सभी को उज्जवला गृह में रखा गया है. साथ ही मामले की विस्तृत जांच हो रही है

रेस्क्यू
रेस्क्यू

By

Published : Apr 27, 2021, 7:34 AM IST

पलामूः पैदल दिल्ली जा रहीं चार नाबालिग लड़कियों को पलामू पुलिस ने रेस्क्यू किया है. सभी लातेहार के बरवाडीह की रहने वाली हैं. सभी को रेस्क्यू के बाद सीडब्लूसी के हवाले किया गया है. चारों को फिलहाल उज्जवला गृह में रखा गया है. बालिका गृह कंटेन्मेंट जोन बन गया है जिस कारण उन्हें उज्जवला गृह में रखा गया है.

यह भी पढ़ेंःटूटा दुखों का पहाड़ः खूंटी के बलंकेल गांव के 5 लोगों की चमोली में मौत, पसरा मातम

जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि सोमवार की शाम चार नाबालिग लड़कियां पुलिस लाइन से पैदल जा रहीं हैं. उनके पास बैग हैं. इसी सूचना के आलोक में महिला सह आहातू थाना प्रभारी सुनीला लिंडा ने कार्रवाई करते हुए चारों को रिकवर किया.

चारों ने पुलिस को बताया है कि वे अपने मम्मी पापा से नाराज होकर दिल्ली जा रही हैं. वहीं पर वे नौकरी करेंगी. चारों ने बताया कि उनके पास एक हजार रुपया था, बरवाडीह से डालटनगंज जाने के लिए उन्होंने 500 खर्च किए, वे पैदल ही दिल्ली जाना चाहती थी. सभी लड़कियों की उम्र 12 से 14 वर्ष के बीच है. थाना प्रभारी सुनीला लिंडा ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details