झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू: दुकानदारों ने सब्जी बाजार में लगे दुकान हटाने से किया इनकार, पुलिस ने सभी को खदेड़ा

पलामू के मेदनीनगर में सब्जी बाजार हटाने को लेकर दुकानदार और पुलिस आमने-सामने हो गए. बाद में पुलिस ने हल्के बल का प्रयोग करते हुए दुकानदारों को खदेड़ा.

By

Published : Apr 30, 2021, 6:14 PM IST

palamu
दुकानदारों को समझाती पुलिस

पलामू: कोरोना काल में झारखंड में लॉकडाउन जारी है, जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद रखने के आदेश जारी किया गया है. कई जगहों पर हाट- बाजार को शिफ्ट करने के आदेश है. इसी कड़ी में अगर बात पलामू के मेदिनीनगर बाजार की करें तो, इस सब्जी बाजार को शिवाजी मैदान में शिफ्ट करने का आदेश जारी किया गया है.

ये भी पढ़े-पलामू: स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का BDO ने किया निरीक्षण, 12 व्यवसायियों से वसूला जुर्माना

पुलिस ने दुकानदारों को खदेड़ा

कई दुकानदार शिवाजी मैदान में शिफ्ट हो गए हैं, लेकिन कई दुकानदार अभी भी बाजार में बने हुए हैं. बाकी दुकानों को शिफ्ट कराने को लेकर टाइगर मोबाइल के जवान बाजार में गए हुए थे, इस दौरान दुकानदार उनसे उलझ गए. मामला बढ़ता देख टीओपी 1 के प्रभारी वीरू पासवान दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और हल्के बल का प्रयोग करते हुए दुकानदारों को खदेड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details