पलामू: बरवाडीह में भाजपा के महामंत्री सह चतरा सांसद प्रतिनिधि सुनील सिंह के प्रतिनिधि जयवर्द्धन सिंह हत्याकांड में इस्तेमाल हथियार को पुलिस ने बरामद कर लिया है. हथियार घटनास्थल से 200 मीटर दूर सूर्या हॉस्पीटल के पास से बरामद हुआ है. बता दें कि रविवार की शाम करीब 7.30 बजे बरवाडीह के मुख्य बाजार में अंबेडकर चौक के पास जयवर्द्धन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. गोली जयवर्द्धन सिंह को बेहद ही करीब से मारी गई थी, जिससे मौके पर ही जयवर्द्धन सिंह की मौत हो गई.
जितेंद्र पासवान गिरोह से जुड़ा है तार
जयवर्द्धन सिंह हत्याकांड का तार आपराधिक गिरोह जितेंद्र पासवान से जुड़ा है. जितेंद्र पासवान गिरोह के साथ जयवर्द्धन सिंह की अदावत पहले से थी. जयवर्द्धन सिंह पर लातेहार सिविल कोर्ट में 2016-17 एक गवाही के दौरान हमला हुआ था. 2015 मार्च में जितेंद्र पासवान गिरोह ने जयवर्द्धन सिंह की हत्या का प्रयास किया था, उस दौरान गिरोह के छह अपराधी पकड़े गए थे. उसी मामले में जयवर्द्धन सिंह कोर्ट में गवाही देने गए थे और हमला हुआ था.
बाहर के शूटर हुए इस्तेमाल
जयवर्द्धन सिंह के हत्या में बाहर के शूटर इस्तेमाल हुए हैं. पुलिस ने अनुसार, हत्याकांड को अंजाम देने के लिए बाहर से शूटर बुलाए गए थे. लातेहार पुलिस ने मामले में बरवाडीह एसडीपीओ अमरनाथ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है. एसआईटी में आधा दर्जन से अधिक पुलिस अधिकारी शामिल हैं. घटना के बाद पलामू और लातेहार के सीमावर्ती इलाके को सील किया गया है और दोनों जिलों की पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.