झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में पुलिस ने गड्ढे से बरामद किया नाबालिग का शव, छानबीन जारी - पलामू में नाबालिग का शव बरामद

पलामू में एक नाबालिग का शव एक गड्ढे से प्लास्टिक में लपेटा हुआ पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है. घटना के बाद गांव में मातम छा गया है.

Police recovered deadbody of a minor from a pit in Palamu
पलामू में नाबालिग का शव बरामद

By

Published : Aug 16, 2020, 5:56 PM IST

पलामू: जिले के नौडीहा बाजार प्रखंड के सरैईडीह पंचायत में पुलिस ने 13 वर्षीय संदीप कुमार नाम के युवक का शव एक गड्ढे से प्लास्टिक में लपेटा हुआ बरामद किया है. सूत्रों के अनुसार नबालिग की अज्ञात लोगों के द्वारा पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई है. परिजनों के अनुसार, बीते दिन शौच के लिए घर से बाहर निकलने के दौरान लापता था. काफी समय तक घर पर नही आने के बाद खोजबीन शुरू कर दी गई. इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

ये भी पढ़ें: RJD सुप्रीमो लालू यादव की सेहत में सुधार, ब्लड प्रेशर और शुगर हुआ सामान्य

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सरैईडीह के छोटकी नदी माइंस के पास एक गड्ढे से बरामद किया. इधर, मामले में छत्तरपुर एसडीपीओ शम्भू कुमार सिंह ने परिजनों के अनुसार बताया कि शनिवार को संदीप कुमार अपने घर से शौच के लिए निकला था. उसी समय से गायब है. सुबह में लोगों ने खोजबीन की जहां, एक गड्ढे में शव पड़ा हुआ मिला. पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है. घटना के बाद गांव में मातम छा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details