पलामूः दिवाली से पहले पलामू पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरु की है. पलामू प्रमंडल के मुख्यालय मेदिनीनगर के विभिन्न इलाकों में टाउन थाना की पुलिस ने छापेमारी कर 09 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार जुआरियों के पास से हजारों रुपए नगद बरामद किए गए हैं. सदर एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि टाउन थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के विभिन्न इलाकों में अवैध जुआ चल रहा है.
इसकी सूचना के आलोक में आधा दर्जन टीम गठित की गई और आबाद गंज भुइया टोली सूचना इंडस्ट्रियल एरिया के इलाके में छापेमारी की गयी मौके से नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया सभी पर जुआ खेलने का आरोप है.