पलामूःदिवाली को लेकर झारखंड, बिहार, यूपी और छत्तीसगढ़ सीमा पर हाई अलर्ट जारी किया गया है. त्योहार का नक्सली संगठन या तस्कर फायदा उठा सकते हैं. इसे ध्यान में रखकर हाई अलर्ट जारी किया गया है. इंटर स्टेट सीमा पर विशेष निगरानी शुरू की गई है और जवानों की तैनाती की गई है.
पलामू में दिवाली को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर, सीमावर्ती इलाकों में खास निगरानी - पलामू रेंज के आईजी राजकुमार लकड़ा
पलामू में दिवाली को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर है. नक्सल प्रभावित और संवेदनशील स्थानों में पुलिस जवानों की ड्यूटी लगायी गई है. वहीं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस के जवान लगातार गश्त कर रहे हैं. Police on high alert regarding Diwali in Palamu.
![पलामू में दिवाली को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर, सीमावर्ती इलाकों में खास निगरानी http://10.10.50.75//jharkhand/12-November-2023/jh-pal-01-diwali-alert-pkg-7203481_12112023113402_1211f_1699769042_325.jpg](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-11-2023/1200-675-20006408-thumbnail-16x9-jhpaldiwalialert-aspera.jpg)
Published : Nov 12, 2023, 2:13 PM IST
कई इलाकों में सुरक्षा बलों ने किया पैदल गश्तः कई इलाकों में पैदल गश्त भी शुरू किया गया है. बूढ़ापहाड़ समेत कई इलाकों में जवान स्थानीय ग्रामीणों के साथ दिवाली मनाएंगे. इसके लिए भी खास तैयारी की गई है. बूढ़ापहाड़ के इलाके में तैनात ग्रामीणों को जवानों की तरफ से मिठाई भी बांटी गई है. वहीं जवानों को भी स्पेशल गिफ्ट दिया गया है. बूढ़ापहाड़ और अन्य नक्सल प्रभावित इलाके के पिकेट को अलर्ट पर रखा गया है.
सीमावर्ती इलाकों में हाई अलर्ट पर पुलिसःइस संबंध में पलामू रेंज के आईजी राजकुमार लकड़ा ने बताया कि शहरी और सीमावर्ती क्षेत्रों में हाई अलर्ट जारी किया गया है और पुलिस बल की तैनाती की गई है. शहरी क्षेत्र में अलग, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में अलग सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जा रही है. आईजी राजकुमार लकड़ा ने बताया कि कई इलाकों में पैदल गश्ती भी की जा रही है. दिवाली को लेकर सजे बाजार में भी अलग से निगरानी शुरू की गई थी. धनतेरस के दौरान स्पेशल टीम को भी तैनात किया गया था.
नक्सल और संवेदनशील स्थानों में अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनातीःआईजी राजकुमार लकड़ा ने उन्होंने बताया कि दिवाली से लेकर छठ पर्व तक सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. नक्सल प्रभावित और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बलों की भी तैनाती की गई है. पुलिस मुख्यालय से निर्देश मिलने के बाद पलामू, गढ़वा और लातेहार की पुलिस को अलग से निर्देश जारी किए गए हैं.