झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पुलिस-नक्सली में मुठभेड़, भारी मात्रा में गोली और नक्सल सामान बरामद - पलामू में मुठभेड़

पलामू के मधया और टंडवा के बीच के जंगल में सुरक्षाबल और TSPC के बीच मुठभेड़ हुई. बता दें कि मुठभेड़ के बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान पुलिस को एसएलआर के 120 गोली, मैगजीन, 6 मोबाइल, रायफल सिलिंग समेत भारी मात्रा में नक्सल सामग्री मिली है.

Police-Naxalite encounter in palamu, encounter in palamu, news of Naxalite in palamu, पलामू में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, पलामू में मुठभेड़, पलामू में नक्सल की खबरें
बरामद गोली

By

Published : Jun 12, 2020, 10:24 PM IST

पलामू: जिले के मनातू थाना क्षेत्र के मधया और टंडवा के बीच के जंगल में सुरक्षाबल और TSPC के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से दर्जनों राउंड गोली चली. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने इलाके में सर्च अभियान चलाया. इस सर्च अभियान में पुलिस को एसएलआर के 120 गोली, मैगजीन, 6 मोबाइल, रायफल सिलिंग समेत भारी मात्रा में नक्सल सामग्री मिली है. अभियान में झारखंड जगुआर के जवान शामिल थे.

गिरेंद्र का दस्ता बीड़ी पत्ता ठेकेदारों से लेवी वसूली के लिए आया था
पुलिस को सूचना मिली थी कि मनातू के मधया और टंडवा के इलाके में टीपीसी के जोनल कमांडर गिरेंद्र बीड़ी पत्ता ठेकेदारों से लेवी वसूलने के लिए आया हुआ है. इसी सूचना के आलोक में पुलिस और जगुआर की टीम ने सर्च अभियान शुरू किया. मधया और टंडवा जंगल के बीच में सर्च अभियान में निकले सुरक्षा बल और टीएसपीसी के बीच मुठभेड़ हो गई. जंगल का फायदा उठा कर नक्सली भाग गए.

ये भी पढ़ें-मानसून से पहले धनबाद नगर निगम की तैयारी पूरी, लोगों को जलजमाव की समस्या से मिलेगी मुक्ति


कई बड़े पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे
बता दें कि घटना की मठभेड़ की सूचना के बाद पलामू एसपी अजय लिंडा समेत कई बड़े पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details