पलामू: गुरुवार की रात सड़क हादसे में एक जवान की मौत हो गई थी. जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई थी. जवान की पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसकी शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. फिलहाल, आरोपी पर एफआईआर दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-पलामू: डॉक्टर की गाड़ी ने जवान को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत
क्या है मामला
दरअसल, गुरुवार की रात मेदिनीनगर के चियांकि में डॉक्टर गौरव अग्रवाल की इंडिवर ने बाइक सवार जैप 5 के जवान गोपाल सिंह और उनकी पत्नी को रौंद दिया था. गोपाल सिंह इंडिवर करीब 60 मीटर तक घसीटती हुई ले गई गई. मौके पर ही गोपाल सिंह की मौत हो गई. जबकि आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे को जाम कर दिया था. गोपाल सिंह जैप 5 में थे और पलामू के डबरा पिकेट में तैनात थे.
जवान को दी गई सलामी
गोपाल सिंह की पत्नी का शुकवार के अहले सुबह एमएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई. दोनों के शवों का एमएमसीएच में पोस्टमार्टम किया गया. दुर्घटना के शिकार जवान गोपाल सिंह का पलामू पुलिस लाइन में सलामी दी गई. इस दौरान एसपी संजीव कुमार, एएसपी के विजय शंकर समेत कई टॉप पुलिस अधिकारी शामिल थे.
डॉक्टर पर FIR दर्ज
एसपी संजीव कुमार ने बताया कि मामले में डॉक्टर गौराव अग्रवाल पर एफआईआर दर्ज किया गया है. जबकि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. आरोपी फरार है उनका हॉस्पीटल भी बंद है.