झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

होली छुट्टी की खुशी मातम में बदली, पुलिस जवान के बेटे की कुआं में डूबने से मौत - PMCH

पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र में आठ वर्षीय बच्चे की मौत कुआं में डूबने से हो गई. मृतक पुलिस जवान उमेश प्रसाद का एकलौता बेटा था. आयुष होली की छुट्टी में घर से बाहर खेलने के लिए निकला था. जिसके बाद ग्रामीणों ने आयुष को कुआं में गिरा हुआ देखा. जिसके बाद आयुष को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए PMCH लेजाया गया. जहां डॉक्टरों ने आयुष को मृत घोषित कर दिया.

Police jawan son drowned in a well in Palamu
मृतक

By

Published : Mar 7, 2020, 9:32 PM IST

पलामू: जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र के धावाडीह में कुआं में डूबने से आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. मृतक आयुष कुमार पुलिस जवान उमेश प्रसाद का एकलौता बेटा था. उमेश प्रसाद छतरपुर इंस्पेक्टर कार्यालय में मुंशी के पद पर तैनात है.

देखें पूरी खबर

आयुष होली की छुट्टी में घर से बाहर खेलने के लिए निकला था. स्थानीय ग्रामीणों ने शनिवार के दोपहर बाद देखा कि कुआं में आयुष गिरा हुआ है. ग्रामिणों ने किसी तरह आयुष को बाहर निकाला और इलाज के लिए PMCH ले गए.

ये भी देखें- पलामू भूअर्जन कार्यालय में 13 करोड़ गबन मामले की जांच करेगी CBI!, पदाधिकारी के खिलाफ वारंट लेगी पुलिस

वहीं, PMCH में डॉक्टरों ने आयुष को मृत घोषित किया. आयुष के शव का पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में पोस्टमार्टम किया गया. आयुष संत मरियम स्कूल का छात्र था. आयुष को कुआं में गिरते हुए किसी ने नहीं देखा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details