झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू: पुलिस ने अपहृत व्यवसाई को 6 घंटे में ढूंढ निकाला, काचन के जंगलों से किया बरामद - businessman found in Kachan forest

पलामू पुलिस ने शनिवार को काचन के पास से अपह्रत व्यवसाई को सकुशल बरामद कर लिया है. पिलहाल पुलिस व्यवसाई से पूछताछ कर रही है.

पुलिस ने अपहृत व्यवसाई को 6 घंटे में ढूंढ निकाला

By

Published : Oct 5, 2019, 3:01 PM IST

पलामू: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के काचन से अपहृत व्यवसाई दयानंद प्रसाद को पुलिस ने 6 घंटे के अंदर बरामद कर लिया है. एसपी अजय लिंडा और डीएसपी मुख्यालय सुरजीत कुमार ने सर्च अभियान के दौरान दयानंद को काचन के जंगल से बरामद किया है. फिलहाल पुलिस दयानंद से पूछताछ कर रही है.

चैनपुर और रामगढ़ थाना क्षेत्र से शनिवार को दयाशंकर नामक व्यवसाई का अपहरण हुआ था. पुलिस ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर अपहृत की बाइक और चप्पल बरामद की थी. जानकारी के मुताबिक, व्यवसाई गढ़वा के रंका के इलाके से चैनपुर जा रहा था.

ये भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव 2019: झारखंड मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने ईटीवी भारत से कहा- 70 फीसदी से ज्यादा वोटिंग कराना लक्ष्य

इस दौरान 2 बाइक सवार 5 अपराधियों ने दयाशंकर को रोककर उसका अपहरण कर लिया था. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और घटना के 6 घंटे के अंदर ही दयाशंकर को सकुशल बरामद कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details