पलामू: जिले के मनातू थाना क्षेत्र के केदल और फूलपारा इलाके में पुलिस ने पांच एकड़ में लगे पोस्ता की फसल नष्ट कर दी. वहीं, मामले में गांव के ही पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पोस्ता की फसल कुछ रैयती जबकि कुछ वन भूमि पर लई हुई थी.
पलामू में पांच एकड़ में लगे पोस्ता की फसल को पुलिस ने किया नष्ट, तैयार होना था अफीम
पलामू में पुलिस ने मनातू थाना क्षेत्र अंतर्गत लगे पोस्ता की फसल को नष्ट कर दिया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार यह कार्रवाई की. मामले में गांव के ही पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
पुलिस ने पोस्ता के फसल को किया नष्ट
पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि मनातू थाना क्षेत्र के केदल और फूलपारा गांव में पोस्ता की फसल लगी हुई थी, इस सूचना के आलोक में थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने अभियान चला कर पोस्ता के फसल को नष्ट कराई. उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस पोस्ता की फसल के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. पलामू में पहली बार पोस्ता की फसल नष्ट की गई है.