पलामूः हाथ जोड़कर युवक शिवनाथ उरांव अपराधियों से जान की भीख मांग रहा था. लेकिन नशे में धुत अपराधियों ने युवक के एक नहीं सुनी उसे गोलियों से भून दिया. पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के जागोडीह में शिवनाथ उरांव हत्याकांड में कई खुलासे से हुए हैं.
ये भी पढ़ेंः पलामू में अपराधियों ने युवक को गोलियों से किया छलनी, छानबीन में जुटी पुलिस
बता दें कि शिवनाथ उर्फ सुरेंद्र उरांव की रविवार की रात अपराधियों ने गोलियों से भून दिया था. इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. शिवनाथ के शरीर में चार गोलियां लगी थीं. पूरे मामले में मृतक के भाई के बयान के आधार पर ऋषिकेश दुबे और राकेश उरांव नमक व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. शिवनाथ उरांव ऋषिकेश दुबे का ड्राइवर रहा था, जबकि राकेश उरांव के साथ उसका विवाद चल रहा था.
मिली जानकारी के अनुसार शिवनाथ रविवार की रात अपने दुकान पर था, इसी क्रम में ऋषिकेश दुबे और राकेश उरांव पहुंचे थे. शिवनाथ की दोनों से बहस हुई थी. इसी बहस में दोनों आरोपियों ने हथियार निकाल लिया था. हथियार देखने के बाद शिवनाथ उर्फ सुरेंद्र हाथ जोड़कर जान की भीख मांग रहा था, लेकिन दोनों आरोपियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस घटना में शिवनाथ की मौके पर ही मौत हो गई.
पाटन थाना प्रभारी गुलशन गौरव ने बताया कि ऋषिकेश दुबे और राकेश उरांव के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 और आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस इलाके में छापेमारी कर रही है. आपसी रंजिश में हत्याकांड को अंजाम दिया गया है.