पलामू: दूर्गा पूजा में शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च निकाला है. इसके तहत एसडीओ, एसडीपीओ के नेतृत्व में हुसैनाबाद, हैदरनगर और मोहम्मदगंज शहर का भ्रमण किया गया है.
पलामू: दुर्गा पूजा में शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, दिए निर्देश - पलामू में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
पलामू जिले में दूर्गा पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस की तरफ से फ्लैग मार्च निकाला गया. इसके तहत एसडीओ कमलेश्वर नारायण ने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही कोविड-19 को लेकर सरकार की गाइडलाइन का पालन कराना है.
सरकार की गाइडलाइन का पालन
फ्लैग मार्च दूर्गा पूजा और दशहरा में शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से किया गया है. एसडीओ कमलेश्वर नारायण ने बताया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ साथ कोविड 19 को लेकर सरकार की गाइडलाइन का पालन कराना भी है. उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था को लेकर पहले ही दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. हर जगह प्रशासन की नजर रखी जा रही है. एसडीपीओ जितेंद्र कुमार शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर काफी सक्रिय हैं. उन्होंने कहा कि सभी पुलिस पदाधिकारियों को नजर रखने की हिदायत की गई है.
इसे भी पढ़ें-हड़ताल पर बैठे आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की बिगड़ी हालत, अस्पताल में कराया गया भर्ती
फ्लैग मार्चमें जवान हुए शामिल
फ्लैग मार्च में मोहम्मदगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर ओझा, हुसैनाबाद प्रखंड विकास पदाधिकारी जयबिरस लकड़ा, हुसैनाबाद पुलिस निरीक्षक संजय रवि टोप्पो, थाना प्रभारी परमेश्वर दयाल मेहरा, हैदरनगर थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद, एसआइ निर्भय कुमार, पीएसआइ कमलेश कुमार, नितिन पोद्दार, एएसआइ राजीव रंजन, भोला ठाकुर के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल रहे.