पलामू: जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र से एक युवक के साथ नाबालिक लड़की को पुलिस ने युवक के रिश्तेदार के गांव खेन्द्रा से पकड़ा है. वहीं पूछताछ में पता चला कि आरोपी नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा कर ले जा रहा था. इस पर कार्रवाई करते हुए छतरपुर पुलिस की टीम ने बच्ची को उसके चंगुल से छुड़वाया.
ये भी पढ़ें-विधायक अंबा प्रसाद की क्षेत्र भ्रमण के दौरान बिगड़ी तबीयत, रामगढ़ सदर अस्पताल में भर्ती
पहले से शादीशुदा था युवक
छतरपुर थाना प्रभारी ने बताया है कि आरोपी एक 13 वर्षीया नाबालिग को शादी का झांसा देकर युवक 3 दिन पहले लेकर भागा था. जबकि आरोपी युवक पहले से ही शादीशुदा है. उसके दो बच्चे भी हैं. लड़की के परिजनों ने जब देखा की उसकी बच्ची घर में नहीं है को उन्होंने काफी काफी खोजबीन भी की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. जिसके बाद उन्होंने छतरपुर पुलिस को लिखित आवेदन दिया. छतरपुर पुलिस ने खेंद्र गांव के पास से युवक को लड़की के साथ दबोच लिया. इस मामले में पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.