झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खुलासा: जमीन विवाद में हुई थी विनय भोक्ता की हत्या, पुलिस ने 3 आरोपियों को भेजा जेल - palamu news in hindi

पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर हुई हत्या मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बीते 17 नवंबर को थाना क्षेत्र के रतनाग गांव में विनय सिंह भोक्ता की हत्या कर दी गई थी.

Police arrested three accused in land dispute killing in palamu
गिरफ्तार अपराधी

By

Published : Dec 10, 2019, 8:16 PM IST

पलामू: जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र में बीते 17 नवंबर को विनय सिंह भोक्ता हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार को हत्या से जुड़े 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

देखें पूरी खबर

जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के रतनाग गांव में बीते दिन जमीन विवाद को लेकर विनय सिंह भोक्ता की हत्या कर दी गई थी. इस संबध में नौडीहा बाजार थाना में कांड संख्या 75/19-302/201/34 दर्ज किया गया था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार को 3 अभियुक्तों को जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: भूखमरी और मॉब लिंचिंग से हुई हैं 22 मौतें, मौजूदा चुनाव में नहीं बन पाईं मुद्दा

इस संबंध में छत्तरपुर डीएसपी शंभू कुमार सिंह और नौडीहा बाजार थाना प्रभारी वीरेंद्र पासवान ने बताया कि विनय सिंह भोक्ता हत्या मामले में बजरंगी भोक्ता, भुलाई भोक्ता और भुनेश्वर भोक्ता को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तीनों अभियुक्त रतनाग निवासी हैं. इन्होंने विनय सिंह भोक्ता की हत्या में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को बताया कि जमीन विवाद के कारण इस हिंसक घटना को अंजाम दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details