झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में एक दर्जन चोरी का मोबाइल बरामद, दो गिरफ्तार - palamu news

पलामू में पुलिस ने मोबाइल चोरी मामले में एक नाबालिग समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है (Police Arrested Thieves with Mobile in Palamu). गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक दर्जन चोरी का मोबाइल बरामद हुआ है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.

Chainpur Police Station Area
Chainpur Police Station Area

By

Published : Nov 6, 2022, 3:09 PM IST

पलामू: जिले के चैनपुर थाना की पुलिस ने एक दर्जन चोरी का मोबाइल बरामद किया है. चोरी के मोबाइल के साथ पुलिस ने एक नाबालिग समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है (Police Arrested Thieves with Mobile in Palamu). गिरफ्तार आरोपी मुमताज पलामू के पड़वा थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जबकि एक और नाबालिग पलामू के नावा बाजार थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

यह भी पढ़ें:नेशनल हाइवे के पुनर्वास कार्यालय पर रंगदारी के लिए फायरिंग करने वाला गिरफ्तार, हथियार जब्त

क्या है पूरा मामला: दरअसल चैनपुर थाना क्षेत्र (Chainpur Police Station Area) के शाहपुर के इलाके में एक युवक से मोबाइल छिनतई की घटना हुई थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में अनुसंधान शुरू किया था. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने एक आरोपी मुमताज को गिरफ्तार किया है. जबकि मुमताज के साथ एक नाबालिग को पकड़ा है. दरअसल मुमताज और उसके नाबालिक साथी ने शाहपुर के युवक से मोबाइल कॉल करने का आग्रह किया था, बाद में मुमताज युवक का मोबाइल लेकर भाग गया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर एक दर्जन के करीब चोरी का मोबाइल बरामद किया है.

अपराधी मोबाइल चोर है:मुमताज और उसके साथी ने मेदिनीनगर, पड़वा, नावाबाजार चैनपुर के इलाके में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. दोनों सुनसान इलाके में लोगों को निशाना बनाते थे या किसी के घर से मोबाइल की चोरी कर लेते थे. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.

पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही: चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने मोबाइल बरामद किया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है जिसके बाद पुलिस आगे का सर्च अभियान चला रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details