झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू:अंधविश्वास ने ली एक शख्स की जान, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - झाड़फूंक

पलामू जिले के पांडु थाना क्षेत्र में झाड़-फूंक के दौरान एक व्यक्ति की टांगी से वार कर हत्या कर दी गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

अंधविश्वास ने ली एक व्यक्ति की जान

By

Published : Sep 16, 2019, 11:59 AM IST

पलामूः आज भी जादू-टोना, झाड़-फूंक पर लोग इतना विश्वास करते हैं कि अपनी जान जोखिम में डालने से एक बार भी नहीं सोचते. ऐसी ही एक घटना जिले के पांडु थाना क्षेत्र की है. जहां मुरुमातू में अंधविश्वास में एक व्यक्ति की टांगी से वार कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने हत्या के आरोपी चरितर बैगा को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- घर से दूसरी बार भागा प्रेमी युगल, परिजनों ने पुलिस थाना पहुंच जमकर किया हंगामा


क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार पांडु थाना क्षेत्र के विनय पाल नामक बुजुर्ग और चरितर पाल नामक युवक झाड़-फूंक करवाने मुरुमातु गए हुए थे. झाड़-फूंक के दौरान चरितर ने टांगी उठा का विनय पर वार कर दिया. इस घटना में विनय की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर मौजूद सभी लोग घटनास्थल से फरार हो गए. जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पंहुची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details