झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड से बिहार हो रही थी नशे की तस्करी, रेल पुलिस ने तस्कर को किया गिरफ्तार - Jharkhand news

रेलवे पुलिस ने गढ़वा रोड स्टेशन पर भारी मात्रा में गंजा बरामद किया है. इस गाजे को बिहार में खपाने की तैयारी थी, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

Police arrested smuggler during smuggling of ganja from Jharkhand to Bihar
Police arrested smuggler during smuggling of ganja from Jharkhand to Bihar

By

Published : Jul 19, 2022, 6:50 PM IST

पलामू:झारखंड से बिहार जा रहे हजारों रुपए के गांजा को पुलिस ने जब्त किया गया है. इसके साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर बिहार के औरंगाबाद नबीनगर का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें:विशेष बच्चे को थर्ड डिग्री! संस्था या क्रूर यातनाओं की काल कोठरी

जानकारी के अनुसार, रेलवे पुलिस गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान रेलवे पुलिस के जवानों ने देखा कि एक व्यक्ति खड़ा है और उसके पैर के नीचे दो बैग संदिग्ध रूप से रखे हुए हैं, रेलवे पुलिस के अधिकारी और जवान उस व्यक्ति के पास गए और बैग के बारे में पूछताछ की. पूछता चक्कर में व्यक्ति हड़बड़ाने लगा, रेलवे पुलिस के अधिकारी और जवानों ने बैग चेक किया तो उसमें 10 अलग-अलग बॉक्स में गांजा मिला. जिसके बाद रेलवे पुलिस के अधिकारी और जवानों ने मौके से गोपाल विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया. गोपाल विश्वकर्मा बिहार के औरंगाबाद के नबीनगर का रहने वाला है.


गिरफ्तार तस्कर गोपाल विश्वकर्मा ने रेलवे पुलिस को बताया है कि उसने गढ़वा के रंका से 3500 रुपये किलो के हिसाब से गांजा खरीदा था. जिसे बिहार के रिसियप और अन्य इलाकों में पुड़िया के हिसाब से बेचा जाता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details