झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामूः हथियार के बल पर नगर निगमकर्मी मांग रहा था रंगदारी, पुलिस ने पिस्टल के साथ किया गिरफ्तार

पलामू में टीओपी-3 के प्रभारी ने हथियार के बल पर रंगदारी मांग रहे एक नगर निगम के कर्मी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त एक व्यवसायी से पांच हजार रुपये रंगदारी मांग रहा था.

police arrested municipal corporation worker who seeking extortion in palamu
पिस्टल के साथ गिरफ्तार

By

Published : Dec 25, 2020, 7:03 PM IST

पलामूः मेदिनीनगर में हथियार के बल पर रंगदारी मांग रहे एक नगर निगम के कर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कर्मी के पास से एक 7.65 एमएम का लोडेड पिस्टल और मैगजीन बरामद किया गया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि मेदिनीनगर के गायत्री मंदिर सुदना इलाके में एक सीमेंट छड़ व्यवसायी से हथियार के बल पर रंगदारी मांगी जा रही है. सूचना के आधार पर टीओपी-3 में प्रभारी अभिमन्यू सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की और मौके से हथियार के साथ शंभु पाल को गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें-सरायकेलाः जुआ अड्डे पर पुलिस का छापा, दो गिरफ्तार, संचालक फरार

पर्ची न देने पर निकाला हथियार
टीओपी-3 में प्रभारी अभिमन्यू सिंह ने बताया कि शंभु पाल खुद को नगर निगम का कर्मी बताया है. उसने हथियार को अपने कपड़े के अंदर छिपा रखा था. रंगदारी मांगने का आरोपी शंभु पाल व्यवसायी शंभु पासवान की दुकान में गया और पर्ची मांगा. पर्ची देने से इनकार करने के बाद आरोपी व्यवसायी से हथियार के बल पर पांच हजार रुपये मांगने लगा. व्यवसायी ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे टीओपी-3 के प्रभारी ने आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details