झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामूः सौतेले भाई को फंसाने के लिए घर में रखे अवैध हथियार, आरोपी गिरफ्तार - brother was trying to implicate stepbrother in false case in palamu

पलामू में जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपने सौतेले भाई को झूठे केस में फंसाने की साजिश की. आरोपी ने सौतेले भाई के घर में अवैध हथियार रख दिया और पुलिस को सूचना दे दी, लेकिन पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया.

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार.
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

By

Published : Jul 7, 2020, 6:36 PM IST

Updated : Jul 7, 2020, 9:34 PM IST

पलामूःजिलेके मेदिनीनगर के टाउन थाना क्षेत्र के नावाटोली में जमीन विवाद में एक युवक विकेश कुमार ने अपने सौतेले भाइयों को फंसाना चाहा. इसके लिए उसने सौतेले भाई के घर में हथियार रख दिए. बाद में हथियार होने की जानकारी पुलिस को दे दी. विकेश की सूचना पर पुलिस ने उसके सौतले भाई शंकर राम के घर पर छापेमारी की और मौके से एक आठ राउंड की पिस्टल और 09 गोली जब्त की, लेकिन पुलिस पूछताछ से डर जाने के कारण विकेश ने जुर्म कुबूल कर लिया.

इसे भी पढ़ें-झारखंड की 'पॉलिटिकल हिस्ट्री' में जुड़ा नया अध्याय, बिना नेता प्रतिपक्ष हुए दो असेंबली सेशन

जमीन विवाद में फंसाना चाह रहा था
एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने बताया कि विकेश ने अपनी 5 डेसीमिल जमीन के विवाद में अपने भाइयों को फंसाना चाह रहा था. शंकर राम अपने पैतृक घर चैनपुर थाना क्षेत्र के डूबा गया था. इसी बीच विकेश ने उसके घर की डुप्लीकेट चाबी बनाई और उसके घर में हथियार और गोली रख दी.

एसडीपीओ ने बताया कि जब शंकर राम वापस लौटा तो विकेश ने उसे घर में घुसने नहीं दिया और हथियार होने की जानकारी पुलिस को दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में विकेश से पूछताछ की तो वह डर गया और पुलिस के समक्ष जुर्म कुबूल कर लिया. पुलिस के अनुसार विकेश ने 4 वर्ष पहले पिस्टल और गोली खरीदी थी, जिसका उसने साजिश में इस्तेमाल किया था.

Last Updated : Jul 7, 2020, 9:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details