पलामू:मोहम्मदगंज पुलिस ने कादल कुर्मी पंचायत भवन में हुई चोरी की घटना में शामिल सभी पांच चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार चोरों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. थाना प्रभारी अक्षय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई. सभी को न्यायिक हिरासत में मेदिनीनगर जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें:लातेहार में डबल मर्डर का खौफनाक सच आया सामने, पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
थाना प्रभारी ने क्या कहा:थाना प्रभारी अक्षय कुमार ने कहा कि कादल कुर्मी मोहम्मदगंज मुख्य पथ में भीम चूल्हा स्थल के पास चोरी की योजना बनाते पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के दौरान सभी ने कादल कुर्मी गांव स्थित पंचायत सचिवालय में चोरी की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की है. बताया कि गिरफ्तार आरोपी अरविंद कुमार रवि, बिट्टू कुमार, धनंजय कुमार पासवान, अंकेश कुमार रवि, विकास कुमार गढ़वा जिला के मझिआंव थाना क्षेत्र स्थित मोरबे गांव के रहने वाले हैं. इस अभियान में थाना प्रभारी अक्षय कुमार के अलावा एएसआई बिपिन ठाकुर सहित पुलिसकर्मी शामिल थे.
जानिए क्या है पूरा मामला:गौरतलब है कि बीते 19 जून को कादल कुर्मी पंचायत सचिवालय में चोरी की घटना हुई थी. इस संबंध में थाना प्रभारी अक्षय कुमार ने बताया कि 22 जुलाई की रात भीम चूल्हा स्थल से संदेहास्पद हालत में 5 लोगों को पकड़ा गया है. निशानदेही पर चोरी हुए पांच पंखे, एक मोटर व वाईफाई मशीन को जब्त कर लिया गया है. पुलिस लगातार उक्त चोरी की घटना के उदभेदन में लगी हुई थी. इस केस में सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली गई है. साथ ही चोरी हुए सभी सामान को भी बरामद कर लिया गया है.