झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नेशनल हाइवे के पुनर्वास कार्यालय पर रंगदारी के लिए फायरिंग करने वाला गिरफ्तार, हथियार जब्त - झारखंड समाचार

पलामू पुलिस ने नेशनल हाइवे 98 के पुनर्वास कार्यालय पर रंगदारी के लिए फायरिंग करने वाले अपराधी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है (Police Arrested Criminal Who Involved In Firing). पुलिस ने इनके पास से हथियार भी जब्त किया है.

police arrested criminal who Involved in firing
police arrested criminal who Involved in firing

By

Published : Oct 30, 2022, 3:39 PM IST

पलामू:नेशनल हाइवे 98 के पुनर्वास कार्यालय पर फायरिंग करने वाले आरोपी को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार किया है (Police Arrested Criminal Who Involved In Firing). गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने एक पिस्टल भी बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी कई अपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है और पुलिस उसे कई दिनों से तलाश कर रही थी.

ये भी पढ़ें:जम्मू कश्मीर से ट्रेनिंग लेकर पलामू में चला रहा था अवैध मिनी गन फैक्ट्री, सात आरोपियों की गिरफ्तार के साथ हथियारों का जखीरा बरामद

पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र में 29 अक्टूबर को नेशनल हाइवे 98 के पुनर्वास कार्यालय पर बाइक सवार अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग की थी. पुलिस ने मौके से खोखा भी बरामद किया था. इस दौरान उन्होंने पुनर्वास कार्यालय के कर्मियों से रंगदारी मांगी गई थी और उन्हें धमकी दी गयी थी. इसके बाद वारदात में शामिल अपराधी इलाके को छोड़कर फरार हो गए थे. फरार अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी. इसके बाद पलामू पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए फायरिंग की वारदात में शामिल आरोपी सुनील सिंह उर्फ बिट्टू सिंह सर्च अभियान चला कर गिरफ्तार कर लिया.



पुलिस को सूचना मिली थी कि छतरपुर थाना क्षेत्र के बताने मोड़ के पास चार पांच की संख्या में संदिग्ध लोग खड़े हैं और उनकी गतिविधि भी संदिग्ध है. इसी सूचना के आलोक में छतरपुर थाना की पुलिस ने मौके पर छापेमारी की. पुलिस ने मौके पर दिखा की चार युवक एक बाइक के पास खड़े हैं और उनकी गतिविधि संदिग्ध है. पुलिस को देखते ही चारों युवक भागने लगे. पुलिस ने दौड़ाकर एक युवक को पकड़ा, युवक की पहचान सुनील कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह के रूप में हुई. छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि बिट्टू सिंह के पास से हथियार बरामद किया गया है. बरामद हथियार से ही पुनर्वास कार्यालय पर फायरिंग की गई थी. घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details