पलामू: जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के बिलासपुर गांव निवासी सुषमा देवी से उसके फूफा ने एटीएम कार्ड और मोबाइल लेकर उसके खाते से 6.10 लाख रुपए निकाल लिए. भुक्तभोगी सुषमा ने अपने फूफा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी विजय राम को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, विजय राम ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
पलामूः भतीजी के खाते से फूफा ने उड़ाए 6.10 लाख रुपए, पुलिस ने भेजा जेल - jharkhand news
पलामू के बिलासपुर गांव में एक फूफा ने जालसाजी कर अपनी ही भतीजी के अकॉउट से 6.10 लाख रुपए निकाल लिए. जिसके बाद उसकी भतीजी ने अपने फूफा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
एसडीपीओ विजय कुमार ने बताया कि जिस ग्राहक सेवा केंद्र से पैसे की निकासी की गई है. उस ग्राहक सेवा केंद्र के संचालकों ने भी उसकी पहचान की है. एसडीपीओ ने बताया कि विजय राम ने अपनी भतीजी से यह कह कर एटीएम और मोबाइल लिया था कि उसका दूसरा एटीएम आयेगा. जिसे बैंक से लेने के लिए मोबाइल फोन की जरूरत होगी.
इस मामले में थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि विजय राम के खिलाफ हैदरनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज है. उन्होंने ये भी बताया कि विजय राम को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.