पलामू:जिले की हुसैनाबाद पुलिस ने सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले ननबैंकिंग कंपनी के फर्जी एजेंट जावेद अख्तर को गिरफ्तार किया है. हुसैनाबाद थाना प्रभारी रासबिहारी लाल ने बताया कि जावेद अख्तर ने ननबैंकिंग कंपनी आरसीएम के नाम पर दो साल में पैसा दोगुना और तीन साल में तिगुना करने के नाम पर सैकड़ो लोगों से ठगी की है.
पलामूः पुलिस ने एक ठग को किया गिरफ्तार, पैसे डबल-ट्रिपल करने का देता था लालच - झारखंड समाचार
पलामू पुलिस ने दो साल में पैसा दोगुना और तीन साल में तिगुना करने का दावा कर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाली ननबैंकिंग कंपनी के एक फर्जी एजेंट जावेद अख्तर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. उसके खिलाफ हुसैनाबाद थाने में कांड संख्या 215/ 2018 के तहत केस दर्ज था.
इस संबंध में हुसैनाबाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जावेद अख्तर को उसके हुसैनाबाद के मिर्जापुर स्थित घर से गिरफ्तार किया. उसके खिलाफ हुसैनाबाद थाने में कांड संख्या 215/ 2018 दर्ज है. वह फरार था.
एसडीपीओ ने आम लोगों का आह्वान किया है कि कोई व्यक्ति या संस्था राशि डबल या ट्रिपल करने के नाम पर पैसे जमा करने की बात करती है, तो उसके झांसे में नहीं आये. इस तरह की बात सामने आने पर थाना को सूचना दें, पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी. लालच में पड़कर ही आम आवाम ठगी का शिकार बनते हैं. उन्होंने आम लोगों से ऐसे लोगों या संस्था से सावधान रहने की अपील की.