पलामू:चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर इलाके से पुलिस ने छापेमारी कर 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. जुआरियों के पास से पुलिस ने एक लाख 22 हजार रुपए जब्त किए हैं. जुआरियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. मौके से तीन जुआरी फरार हो गए जिसकी तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. चैनपुर थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि शाहपुर के इलाके में जुआ खेला जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की.
पलामू में 6 जुआरी गिरफ्तार, 1 लाख 22 हजार रुपए बरामद - पलामू में 6 जुआरी गिरफ्तार
पलामू में पुलिस ने जुआ खेलते 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 1 लाख 22 हजार रुपए बरामद किए गए हैं. चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर इलाके से सभी की गिरफ्तारी हुई है.
पलामू में 6 जुआरी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें:
इस छापेमारी में मौके से पुलिस ने विक्की कुरैशी, रंजन कुमार, एजाजुल अंसारी, इमामुद्दीन खान, क्लीन्द्र सिंह, अनिल कुमार को गिरफ्तार किया. मौके से जाहिद कुरैशी, शहंशाह कुरैशी और अजय यादव फरार हो गया. गिरफ्तार जुआरी लंबे वक्त से जुआ खेल रहे थे.