पलामू:जिले मेंपत्नी के साथ मिलकर भाई की पत्नी की हत्या की गई थी. पुलिस ने इस मामले में छह महीने से फरार चल रहे हत्या के आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर लिया है.
पलामू: संपत्ति विवाद में भाई की पत्नी की हत्या, 6 महीने बाद पुलिस हिरासत में आरोपी दंपति - संपत्ति विवाद में महिला की हत्या
पलामू जिले में छह महीने से भाई की पत्नी की हत्या के आरोप में फरार चल रहे आरोपी दंपति को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि भाइयों के बीच संपत्ति और जमीन के विवाद को लेकर महिला की हत्या को अंजाम दिया गया था.
महिला की हत्या
मामला जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र का है. जहां गरदा में रहने वाली पूनम देवी नामक महिला की गला दबा कर हत्या की गई थी. हत्या के बाद शव को फांसी पर लटका दिया गया था, ताकि यह आत्महत्या लगे. मामले में मृतक महिला के भाई ब्रज किशोर ने पुलिस को दिए आवेदन में परिजनों पर ही हत्या का आरोप लगाया था.
इसे भी पढ़ें-अर्जुन ने थामा दिव्यांग का हाथ, कहा- सात जन्म तक निभाऊंगा साथ
संपत्ति विवाद में की गई हत्या
मामले में पुलिस ने अनुसंधान के दौरान पाया कि हत्या विष्णु पासवान और मीना देवी ने मिल किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों इलाके में आए हुए है. इसी के तहत पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार दोनों भाइयों के बीच संपत्ति और जमीन का विवाद था. इसी विवाद में दोनों के बीच लड़ाई होते रहती थी. दोनों पति-पत्नी एक अपराध के मामले में पहले भी जेल जा चुके हैं.