झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नक्सलियों के निशाने पर पुलिस और मुखबिर, गिरफ्तार माओवादी ने किया खुलासा

पलामू पुलिस ने नक्सली समर्थक जगनारायण को हरिहरगंज थानाक्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. नक्सली समर्थक ने पुलिस को पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां दी हैं.

नक्सली समर्थक गिरफ्तार

By

Published : Aug 8, 2019, 12:30 PM IST

Updated : Aug 8, 2019, 6:06 PM IST

पलामू: झारखंड बिहार सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस के मुखबिर और समर्थक प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के निशाने पर हैं. माओवादियों ने मुखबिर और समर्थकों को टारगेट करते हुए बैनर पोस्टर तैयार किया है. इसका खुलासा गिरफ्तार माओवादी समर्थक जगनारायण यादव ने किया.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी

पलामू पुलिस ने हरिहरगंज थाना क्षेत्र के अररुआ से जगनारायण यादव को गिरफ्तार किया है. जगनारायण हरिहरगंज थाना क्षेत्र के लंगूराही गांव का रहने वाला है. पुलिस ने माओवादी समर्थक के पास से नक्सली पोस्टर और बैनर जब्त किया है, जिसमें पुलिस के समर्थक और मुखबिर पर कार्रवाई का जिक्र है.

नक्सली समर्थक जगनारायण ने पुलिस को बताया कि वो मजबूरी में माओवादी समर्थक बन गया है. गांव में अक्सर माओवादी दस्ता आता जाता है. समर्थक ने पुलिस को बताया कि गांव के कई युवा अभी भी माओवादी दस्ते से जुड़े हुए हैं. हरिहरगंज इंस्पेक्टर वंशनारायण सिंह ने बताया कि जगनारायण ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी हैं, जिस पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. जगनारायण कुख्यात माओवादी अभिजीत यादव के दस्ते के लिए काम करता है. जगनारायण माओवादियों के बीच सिपाही जी के नाम से भी जाना जाता है.

Last Updated : Aug 8, 2019, 6:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details